मेरठ। थाना फलावदा पुलिस ने मारपीट व फायरिंग की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवादी अजय पुत्र राजेन्द्र आदि सहित पांच लोगों ने पिंकू पुत्र सोपाल नि0 ग्राम गगसौना थाना फलावदा मेरठ के घर के सामने अपने घर का पानी निकालने के दौरान परिवारजनों के साथ गाली गलौज तथा लाठी डंडे से मारपीट की थी।
[irp cats=”24”]
इतना ही नहीं अभियुक्त अजय ने तमंचा से कई राउंड फायर किए थे और जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा में नामजद अभियुक्त अजय पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम गगसौना थाना फलावदा जनपद मेरठ को आज थाना फलावदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।