गाजियाबाद। शालीमार गार्डन पुलिस ने चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान जहां पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो महिलाओं को इस गंदे धंधे से मुक्त भी कराया है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले
डीसीपी ट्रांस ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन ने थाने की पुलिस के साथ शालीमार गार्डन के रोड 150फूटे रोड एक्सटेंशन गेट नंबर 10 के भूतल में छापा मारा। जहां से अनैतिक देह व्यापार में शामिल दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें महिला भी गिरफ्तार की गई है जो इस गिरोह का संचालन करती थी।
गिरफ्तार लोगों में सलीम निवासी गावडी एक्सटैंशन उस्मानपुर शाहदरा दिल्ली,सुशील कुमार,प्रांजुल कनौजिया ,विवेक तोमर निवासी गोकुलपुर गाँव यूनियन बैंक वाली गली लोनी गोल चक्कर के पास, नसीम निवासी नई सीमापुरी थाना सीमापुरी दिल्ली हैं।इनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन, नगद 5,260 रुपये व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन
पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि महिला संचालिका द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैट में अनैतिक कमाई करने के लालच से रेस्क्यू महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते है। संचालिका द्वारा महिलाओं को काम दिलाने व पैसों का लालच देकर बहला फुसलाकर प्रतिदिन अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था । इस कार्य को करने में ग्राहकों से भारी धनराशि लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण हेतु दिया जाता था ।