बुढ़ाना। पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मेरठ-करनाल हाईवे पर चैकिंग कर रही थी। गुरुवार को करीब तीन बजे मेरठ की ओर से आए बाईक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही युवकों ने बाइक नगवा गांव को ओर मोड़ दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश बाइक छोड़ फायर करते हुए ईंख के खेतों में कूद गए। मौके पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक बाईक व दो तमंचे बरामद किए। घायल अवस्था में बदमाश को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया।
बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया घायल बदमाश भूरा पुत्र यामीन निवासी गांव रसूलपुर दभेड़ी का है। भूरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। भूरा के विरुद्ध थाने में 19 मुकदमे दर्ज है। वह वर्तमान में मेरठ जनपद के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हर्रा में रह रहा था।
पकड़ा गया दूसरा बदमाश कलीम पुत्र सलीम निवासी गांव हर्रा जनपद मेरठ का है। उस पर खतौली थाने में पांच मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का चालान कर दिया।