Saturday, January 11, 2025

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शामली कलक्ट्रेट में उम्मीदवारों की लगी रही भीड़

शामली। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शामली कलक्ट्रेट में उम्मीदवारों की भीड लगी रही। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे प्रत्याशी लाईनों में खडे रहे। शामली नगर पालिका सीट से अरविन्द संगल, जलालाबाद नगर पंचायत बबली कश्यप व नगर पंचायत बनत से बबली देवी, नगर पंचायत थानाभवन से संजय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर निर्वाल, कस्बा एलम से दीपा पंवार ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किए।
गत 11 अप्रैल से चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगर पंचायत प्रत्याशियों की नामांकन करने के लिए भीड लगी रही। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों का नामांकन कराया, जिसमें शामली नगर पालिका सीट से अरविन्द संगल, जलालाबाद नगर पंचायत बबली कश्यप व नगर पंचायत बनत से बबली देवी, नगर पंचायत थानाभवन से संजय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भयमुक्त माहौल दिया है। पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए गए है। इसी विकास कार्यो को लेकर जनपद शामली में भी सभी निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जीतेगे। भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई मनमुटाव नही है।
भाजपा एक परिवार है, जिसमें सभी वर्गो के लोग शामिल है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, जिला प्रभारी अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर निर्वाल ने शामली नगर पालिका के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत, मंडल कोर्डिनेटर राकेश पाल, सुनील जाटव, हरपाल कश्यप, बिजेन्द्र मलिक, नंदकुमार, ताहिर राणा आदि मौजूद रहे।
बताया कि बसपा ने गढीपुख्ता नगर पंचायत से सरफराज कुरैशी, कांधला नगर पालिका से मोमिन राणा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कराया है। कस्बा एलम से दीपा पंवार ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किए। उनके साथ वीर सिंह मलिक मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन होने के कारण सभासद प्रत्याशियों की भी लाईन लगी रही। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी अभिषेक ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!