शामली। शहर के सेहटा पुल पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शामली में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, ईडी ने मारा छापा
गाजियाबाद निवासी गुलफाम, राजू, गुल मोहम्मद और दो अन्य लोग एक ट्रक से सहारनपुर के गंगोह स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रहे थे। जब वे थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सेहटा पुल के पास पहुंचे, तभी ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया।
मुजफ्फरनगर में सरकारी चकरोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल तीनों लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारु किया गया।