Wednesday, April 16, 2025

शामली : डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, फिजियोथेरेपी कक्ष की गंदगी पर लगाई फटकार

शामली। मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, प्लास्टर कक्ष, एक्स-रे रूम, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी, एसटीडी क्लिनिक, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पैथोलॉजी लैब, एसएनसीयू, एनआरसी, महिला व पुरुष वार्ड सहित अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपी कक्ष में गंदगी मिलने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिन में कई बार अस्पताल में साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा।

शामली में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, ईडी ने मारा छापा

जिलाधिकारी ने महिला व पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। उन्होंने वार्डों में एलईडी टीवी लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।

ओपीडी में लंबी कतारों को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने नए निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मरीजों के पर्चे जमा कर, नाम पुकारकर बुलाया जाए, ताकि वे लाइन में खड़े रहने की बजाय बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें।

मुजफ्फरनगर चार साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुष, महिला, विकलांग, वृद्धजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग निर्देशिका पट्टी लगाई जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया, सीएमएस किशोर आहुजा समेत अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में प्रॉपर्टी डीलर बना हनी ट्रैप का शिकार, मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

यह भी पढ़ें :  शामली: 16 अप्रैल को महिला जनसुनवाई करेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय