Monday, March 3, 2025

यूपी में 200 निषाद बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार, संजय निषाद ने की घोषणा

जालौन। निषाद पार्टी की संविधान अधिकार यात्रा शनिवार को जालौन के कालपी पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व पार्टी अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद ने निषाद समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले

बता दें कि पार्टी अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 200 निषाद समाज बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कैसे समाज में कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए समाज के कमजोर वर्गों का शोषण किया है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा है।

मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे संविधान में विभिन्न प्रावधानों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की गई है, लेकिन इन प्रावधानों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय निषाद ने कहा, “हम निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश की 200 निषाद समाज बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में बैंक कर्मियों ने ग्राहक से की अभद्रता, भाकियू ने दिया धरना, दो कर्मचारियों का होगा तबादला

“उन्होंने आगे कहा, “हम निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान करते हैं। हमारी लड़ाई निषाद समाज के अधिकारों के लिए है और हम यूपी की 200 सीटों पर इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय