लखनऊ। देश में राजनीति में युवाओं की भागीदारी को देखते हुए सांसदों और विधायकों की उम्मीदवारी की उम्र कम करनी चाहिए। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर “सेंटर फॉर यूथ पॉलिसी” कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने कही।
जयंत नई दिल्ली स्थित ‘दी अमेरिकन सेंटर’ में आयोजित सांसदों एवं विधायकों की उम्मीदवारी के लिए उम्र 21 वर्ष करने की जरूरत एवं उसकी उपयोगिता पर आयोजित कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उपस्थित नौजवानों के मध्य बड़ी बेबाकी से राजनीति पर बातचीत की। उन्होंने उम्मीदवारी की उम्र कम करने व राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर अपने विचार रखें।
रालोद के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील हर्ष दहिया तथा अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राहुल वर्मा उपस्थिति रहे। सैकड़ों युवाओं व बुद्धिजीवियों ने उनके विचारों को सुना और सराहा।