मुजफ्फरनगर- नगर की प्रतिष्ठित संस्था सर्विस क्लब के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है,27 सितंबर को मतदान के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी,इस बार सर्वसम्मति के बजाय मतदान से निर्णय होगा।
सर्विस क्लब में सामान्य परम्परा रही है कि सर्वसम्मति से चुनाव कर लिए जाते है। जिलाधिकारी क्लब के स्थाई अध्यक्ष होते है जबकि एक बार सामान्य सदस्य और अगली बार प्रशासनिक अधिकारी ही सचिव भी होते है। इस बार सचिव के पद पर अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष समेत हर खेल से एक एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। बैडमिंटन से देवेंद्र कुमार गर्ग और टेनिस से अनिल कुमार सिंह भी निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके है।
रविवार को नाम वापसी के बाद अब 32 उम्मीदवार मैदान में है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जो 32 वैध नामांकन पाए गए हैं, उन पर 27 सितंबर को मतदान होगा।
उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी नेता सुनील कुमार सिंघल और व्यापारी नेता स्वर्गीय नेकीराम गर्ग के पुत्र अमित गर्ग के बीच सीधा मुकाबला होगा।
संयुक्त सचिव के लिए विजय वर्मा, पंकज कुमार गुप्ता,शशिकांत शर्मा और हिमांशु माहेश्वरी के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होना है।
कोषाध्यक्ष के लिए शशिकांत शर्मा, आशीष सरीन,संजय जैन,उमेश कुमार गोयल,ब्रजमोहन और अतुल जैन के बीच चुनाव होगा।
कार्ड्स खिलाड़ियों में सदस्य पद के लिए अनिल आनंद और शशिकांत शर्मा, बिलियर्ड़ के लिए अमित अरोरा और अतुल कुमार जैन, और सामान्य सदस्य के लिए प्रमेन्द्र कुमार,रामकुमार तायल,विकास चंद गर्ग,अमित मित्तल और अमित कुमार मित्तल के बीच दो सदस्य पद के लिए मतदान होगा।