केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के जरिए सबके लिए घर का सपना साकार हो रहा है। महाराष्ट्र के धुले की एक महिला लाभार्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जाहिर की और पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। महाराष्ट्र के धुले की निवासी रूपाली प्रकाश वारे इस योजना की लाभार्थी हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने सभी जरूरी कागजात महानगरपालिका में जमा किए। उनको इस योजना के तहत मंजूरी मिली और नगरपालिका से घर बनाने के लिए पैसे भी प्राप्त हुए। रूपाली प्रकाश ने बताया कि पैसे मिलने के बाद अपना पक्का घर बनवाया और अब हम अपने खुद के घर में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें कभी विश्वास नहीं था कि मैं अपने घर में रह पाऊंगी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की वजह से आज हम अपने घर में रह रहे हैं। हमें बहुत खुशी हो रही है और इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसमें से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए गरीब वर्ग के लोगों का अपना पक्का घर बनाने का सपना साकार किया जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वह अपने खुद के घर का सपना पूरा कर सके।
अल्प आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अपने हक के घर का सपना साकार हो रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार हो और उन्हें अपने खुद के घर का लाभ मिले, इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें इस योजना के तहत घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। इस योजना का क्रियान्वयन स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है।