शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।जिसमें सर्व प्रथम जिला अधिकारी और अपर जिला अधिकारी द्वारा बाबा साहब के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया।जिसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जिला अधिकारी ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और दलित ,गरीब,शोषित वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया साथ ही जीवन भर इन्ही लोगो के लिए संघर्ष किया।इसके अलावा बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर ने ही हमारे देश का संविधान भी लिखा।जिसके चलते उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जाना जाता है।
जिला अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो से बाबा साहब के आदर्शो को अपनाने की अपील की।इस दौरान अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार,उपजिलाधिकारी शामली ,तहसील दार सहित दर्जनों प्रसानिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।