मेरठ। 24 से 27 अप्रैल तक दोहा में 20वीं जूनियर एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें मेरठ की एथलीट तन्वी मलिक 800 मीटर दौड़ इवेंट में प्रतिभाग करेंगी। मंगलवार को वह दोहा रवाना हुईं। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि तन्वी से पदक की उम्मीद है।
अभी हाल ही में लखनऊ में हुई 22वीं राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 800 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया था। उन्होंने अपनी रेस 9.84 सेकंड में पूरी की थी। मेरठ की स्टार एथलीट रूपल चौधरी भी वर्ल्ड रिले रेस में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। वह इसके लिए बहामास पहुंची चुकी हैं। वह 4 गुणा 400 रिले रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता 4 मई को होगी।