सहारनपुर (नागल)। एक नौकर व्यापारी की एक लाख तीन हजार रुपए की नकदी व बाईक लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन चावला चीनी, खाद्य तेल व अन्य वस्तुओं का थोक व्यापारी है। भाटखेडी निवासी एक युवक अमन की दुकान पर काम करता है। आज अमन ने युवक को अपनी बाईक देते हुए कस्बे के व्यापारी पवन गोयल की दुकान पर एक लाख तीन हजार रुपए का भुगतान लेने भेजा।
एक घंटे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की तथा पवन गोयल से इस संबंध में बात की तो पवन गोयल ने बताया कि वह बहुत समय पहले ही भुगतान लेकर चला गया है, जिस पर अमन के होश उड गए। नौकर द्वारा की गई घटना की जानकारी जब अन्य व्यापारियों को मिली तो सभी व्यापारी एकत्र हो थाने पहुंचे तथा युवक के खिलाफ नकदी व बाइक लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतपाल भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।