Sunday, March 9, 2025

घर से निकले दरोगा का यमुना नदी में मिला शव, 28 फरवरी से घर से गायब था !

जालौन। जालौन में एक दरोगा की मौत का मामला सामने आया है। दरोगा जितेन्द्र, जो आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था। गत 28 फरवरी को उरई स्थित घर से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उरई कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। देर शाम दरोगा की लाश नदी में मिली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा जितेन्द्र के रूप में की है।

मुज़फ्फरनगर में 21 साल बाद पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जयंत बोले- योगी सरकार में किसानों की है पहले सुनवाई

विदित हो कि, उरई नगर के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी गया प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस समय वह आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन मे तैनात था। गत 28 फरवरी को वह छुटटी पर घर आया था और घर में बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनो ने उससे मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बन्द था। इस पर चिन्तित परिजनो ने मामले की सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।

अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता एक, महाराणा प्रताप थे सच्चे राष्ट्रनायक : योगी आदित्यनाथ

शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासियों ने लक्षमनदास की कुटिया के पास यमुना में लाश देखी थी, जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी। लाश की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अनुसार शव को कब्जे मे लेकर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय