सहारनपुर। जिले में रविवार को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मंशापुर में श्मशान घाट के पास पुलिस ने एक युवक का अधजला शव बरामद किया। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष रही होगी।
सहारनपुर शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा, सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस टीम आगे की जांच के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, प्रतीत होता है कि युवक की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और सीने को कोरोसिन डालकर जलाया गया।
पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, जांच चल रही है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।