मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को SD पब्लिक स्कूल में देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने ध्वजारोहण के साथ किया। ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालय का प्रांगण राष्ट्रगान की ध्वनि से गुंजित हो उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्य क्रमों द्वारा राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश-प्रेम की भावना को हर्षोल्लास से प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, नृत्य, कविता आदि के माध्यम से किए गए प्रस्तुतीकरण ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी देश के प्रति अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने विद्यालय के बच्चों को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं का समझकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए। साथ ही आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देना चाहिए।