मीरापुर। अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मीरापुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम कैलापुर जसमौर, थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मीरापुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर बांगर से एक आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये बदमाश ने अपना नाम अंकित पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम कैलापुर जसमौर, थाना मीरापुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमन्चा व एक जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
बताया गया कि अंकित पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज थे और वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाना क्षेत्र से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ मीरापुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।