मेरठ – उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) पर जानलेवा हमले का आरोपी खूंखार अपराधी को शनिवार को एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 जनवरी को एसआई मुनेश सिंह कसाना को उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह लुटेरों का पीछा कर रहे थे। उन्होंने कहा, “ छाती में गोली लगने से घायल हुए कसाना को हाल ही में गाजियाबाद के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।”
उन्होने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार देर शाम मुख्य आरोपी विनय वर्मा को कंकरखेड़ा में घेर लिया और उससे आत्मसमर्पण करने काे कहा जवाब में उसने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के बाद मृतक अपराधी के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी ले रही है।