नोएडा। नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का वीडियो एक सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह पूरा मामला
बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी के सामने की है। अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की दोपहर करीब 3:38 बजे हिमांशु त्यागी को निशाना बनाया। बदमाशों ने पीड़ित से सोने की चेन लूट ली। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।