Monday, April 21, 2025

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में वैन खड्ड में गिरी,आठ की मौत,दो घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में आज सुबह एक वैन के खड्ड में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायविंड रोड पर खारा मोड़ के पास हुआ। वैन के यात्री संगीत समूह के सदस्य थे। वह एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद रायविंड वापस लौट रहे थे। बचाव अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई। उसे गाड़ी चलाते समय शायद झपकी आ गई।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

 

 

जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शवों और घायलों को बुल्ले शाह जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर है।

 

देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी

जियो न्यूज के सहयोगी अखबार द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के सभी जिलों में 1,306 सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई और 1,496 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, हताहतों में से गंभीर रूप से घायल 612 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें :  साप्ताहिक राशिफल- 21 से 27 अप्रैल 2025 तक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय