मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपकमिंग ‘द दिल्ली फाइल्स’ से जुड़े अपडेट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। निर्देशक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी फिल्म एक अनकही सच से भरी कहानी है।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ‘वैक्सीन वार’ के निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “दिल्ली फाइल्स’ सिर्फ एक अनकही कहानी नहीं है, यह एक दिल दहला देने वाली सच्चाई है, जिसे सुना जाना चाहिए। चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता। इतने लंबे समय से जो छिपा हुआ था, उसे उजागर करने के लिए बने रहें। शेयर की गई तस्वीर में निर्देशक दो फायर बकेट के बीच में खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कई झलक दिखा चुके हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने को तैयार अग्निहोत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर लिखा, “हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है। जो जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें। इसके साथ उन्होंने हैशटैग लगाते हुए ‘द दिल्ली फाइल्स’ लिखा।
अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर अग्निहोत्री ने खुलासा कर बताया था कि उन्होंने फिल्म के निर्माण के लिए ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा आर्टिकल्स पढ़े हैं। यहां तक की उनकी टीम रिसर्च के लिए देश के 20 राज्यों में गई और सच्चाई को खंगाला। निर्देशक फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के सेवाग्राम में महात्मा गांधी के आश्रम भी गए थे। ‘द दिल्ली फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और विवेक मिलकर कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।