Monday, April 28, 2025

प्रदेश की डबल इंजन की सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेबलेट प्रदान कर रही है : विधायक राजीव गुंबर 

सहारनपुर। गागलहेडी स्थित पायस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईटीआई में पास आउट 80 छात्रों को टेबलेट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, एडीएम एफ रजनीश मिश्र, पायस एजुकेशनल ग्रुप के सदस्य रवि गुप्ता व अध्यक्ष पंकज गर्ग द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

[irp cats=”24”]

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेबलेट प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसका उपयोग शिक्षण कार्य के लिए करने का आवाहन किया। पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि टेबलेट में पढ़ाई के लिए सभी ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध है बल्कि शीघ्र ही छात्रों को टैबलेट से रोजगार संबंधित जानकारी भी प्राप्त होगी। एडीएम एफ रजनीश मिश्र ने कहा की सरकार टेबलेट देकर छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है।

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

पायस एजुकेशनल ग्रुप के सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी रवि गुप्ता ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है। टैबलेट के माध्यम से छात्रों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को प्रबंधक पंकज गर्ग ने प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फरीन व स्नेह ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, मनोज यादव, कुलदीप कुमार, विकास, पारुल सचदेवा, छवि ढिल्लों, नेहा वर्मा, रुचि शर्मा, मानसी, सुनीता, सारिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय