शामली। हिंदुस्तान व पाकिस्तान के बंटवारे के बाद शामली जिले के सुदंरनगर में बसे परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से गुहार लगाई है। इन लोगों का कहना है कि करीब 70 साल से एक स्थान पर ही रहने के बावजूद भी अब उन्हें नोटिस भेजकर मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है। उनके एक मकान को प्रशासनिक कार्रवाई के तहत गिराया भी गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को ऊन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौसाना के मजरे सुंदरनगर के 10-15 परिवारों से संबंधित लोग शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। बग्गा सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद से ही सुंदरनगर में बसे हुए हैं, लेकिन अब नोटिस भेजकर मकान खाली करने के लिए कहा गया है। एक मकान कार्रवाई के तहत गिराया भी गया है। अधिकारियों से घर से बेघर नही करने की गुहार लगाई है।