मुजफ्फरनगर। ग्राम बुढाना के दर्जनों ग्रामीणों ने पुत्र के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और एक शिकायती पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 19 वर्षीय अंकुश पुत्र प्रीतम सिंह बुढाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में पिछले काफ़ी समय से कंपाउंडर का काम करते थे। जिसकी हत्या कर दी गई है। मृतक की मां सुदेश ने हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर गफूर पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।
पीड़ित सुदेश ने बताया कि उनके द्वारा जिला प्रशासन को डायल-100 पर शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हउई। पत्र में बुढाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पुत्र की हत्या के प्रकरण में अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या डॉक्टर गफूर ने जहरीला पदार्थ देकर की है। हालांकि पीड़िता की तहरीर पर बुढाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।