देवबंद। एक छप्पर नुमा मकान में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। आग लगने से मकान में बंधे कई मवेशी आग में झुलस गए और एक मवेशी की मौत हो गई।
आग से मकान में खडी एक मोटर साइकिल व एक साइकिल आग लगने से जलकर खाक हो गई। आग लगने से पीड़ित व्यक्ति का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब डेढ-दो बजे देवबंद के नगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छप्पर नुमा मकान में आग लग गई।
आग लगने से कई मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए और एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं मकान में खड़ी एक बाइक व साइकिल भी जलकर राख हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को मकान में आग लगने की सूचना मिली तो सभी लोग उधर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका।