नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बीटा-टू और थाना ईकोटेक-तीन में चोरी की दो बड़ी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चोरों ने दो लोगों के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी, बाइक समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। चोरी की वारदात उस समय हुई जब एक शख्स का परिवार महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज तथा दूसरे का परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गया था। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अखिल वशिष्ठ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जी-415 गामा-2 सेक्टर में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार सहित महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला है। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है, और अलमारी खुली पड़ी है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए दो सोने के कड़े, दो तीन सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, 4 चांदी के पायल, बच्चों के चांदी के बर्तन आदि चोरी कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि विशाल पुत्र देवेंद्र सिंह पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रेलवे विभाग में काम करता है, तथा सादुल्लापुर गांव के पास स्थित मारीपत रेलवे स्टेशन की कॉलोनी में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार सहित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया था। जब वह वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा हुआ मिला।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
घर के अंदर जाने पर पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने घर से दो सोने की अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी, 10 हजार रुपए नकद, घर में खड़ी मोटरसाइकिल आदि चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।