Saturday, April 5, 2025

वक्फ संपत्ति बिल को लेकर संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, बोले-मुस्लिमों की जमीन हड़पना चाहती है सरकार

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वक्फ संपत्तियों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करने की योजना बना रही है और मुस्लिम समुदाय की जमीनें हड़पने का षड्यंत्र रच रही है।

मंत्री कपिल देव ने काली नदी पुल से पीनना बाईपास तक स्वीकृति कराई, गांधी कॉलोनी से भोपा रोड तक की सड़क भी बनेगी

संजय सिंह ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, “रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि देशभर में 365 वक्फ संपत्तियां हैं, जो मुस्लिम समुदाय की हैं। 2009 के भाजपा के घोषणापत्र में भी कहा गया था कि इन जमीनों पर कोई गैरकानूनी कब्जा नहीं है और यह संपत्तियां सिर्फ मुस्लिमों की हैं। उस समय भाजपा नेताओं ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से संवाद भी किया था और यह माना था कि वक्फ की जमीनें मुस्लिमों की धार्मिक संपत्तियां हैं।”

मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

उन्होंने आगे कहा, “मैंने इस मुद्दे पर एक शपथ पत्र भी दाखिल किया था, लेकिन अब भाजपा सरकार कह रही है कि इन संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है। यह पूरी तरह से मुस्लिम समाज की जमीनें हड़पने की चाल है।”

संजय सिंह ने वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि, “अब तो सारी जमीनों के दस्तावेज डिजिटल हो चुके हैं, तो सरकार यह कैसे कह सकती है कि ये संपत्तियां वैध नहीं हैं?”

उन्होंने 2013 के वक्फ संशोधन विधेयक का हवाला देते हुए बताया कि “उस बिल को भाजपा ने समर्थन देकर पारित कराया था, जिसमें महिलाओं को भी वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में शामिल करने की बात थी। अब उसी बात से मुकरकर सरकार देश को गुमराह कर रही है।”

संजय सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आज मुस्लिमों की संपत्ति पर कानून लाया जा रहा है, कल जैन धर्म या अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक संपत्तियों पर भी इसी तरह के कानून थोपे जा सकते हैं।

उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि, “2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा गया। श्रीराम की आस्था की जमीन पर भी घपला किया गया।”

भाजपा द्वारा वक्फ संशोधन बिल को ‘गैर-संवैधानिक’ करार देते हुए, संजय सिंह ने कहा, “हम इस बिल का पूरी ताकत से विरोध करेंगे। यह सिर्फ धार्मिक अल्पसंख्यकों को डराने और उनकी धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा करने का हथकंडा है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय