मुजफ्फरनगर। जिले में कावड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने की दुकानों पर प्रोपराइटर यानी दुकानदारों के नाम लिखने के फरमान के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया है, जहां राजनीतिक बयान बाजी का दौर भी शुरू है।
वही अब मुजफ्फरनगर में जो दुकान के नाम भी बदलने शुरू हो गए हैं, जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास पर मौजूद एक चाय की दुकान का नाम पहले चाय लवर पॉइंट हुआ करता था मगर उसके प्रोपराइटर का नाम फहीम हैं,ऐसे में अब चाय लवर पॉइंट की जगह दुकान का नाम बदलकर वकील अहमद टी स्टॉल कर दिया गया है।
इस बारे में जब फहीम नाम के इस दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस उनके पास आई थी जिसने नाम बदलने को कहा तो उन्होंने नाम बदल लिया,दुकानदार फहीम का यह भी कहना है कि नाम इसलिए बदला है की कावड़ के दौरान यह पता होना चाहिए की दुकान हिंदू की है या मुसलमान की।