मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर के जंगल में आज एक प्रेमी युगल घूमता हुआ कुछ लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई।
जांच में पता चला कि दोनों की नगर के एक इंटर कालेज में पढते है और नाबालिग है। पुलिस ने नाम पता पूछने के बाद उनके परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों को उनके परिजनों को सौंपा। इस मामले की सूचना मिलने पर कुछ हिंदूवादी संगठन भी कोतवाली पहुंचे और मामला अलग-अलग समुदाय का पाये जाने पर कार्यवाही की मांग करने लगे, लेकिन प्रेमी युगल के परिजनों ने कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और हिंदूवादी संगठन भी कोतवाली से चले गये।