Thursday, January 16, 2025

वापस लौट रही है बाबू राव, राजू और घनश्याम की ‘हेरा फेरी’ वाली तिकड़ी, वीडियो वायरल

‘हेरा फेरी’ बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंदीदा फिल्म है। ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ दोनों का अपना-अपना फैन बेस है। इन दोनों फिल्मों ने कई सालों तक दर्शकों को हंसाया है। परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी’ की हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। हाल ही में ‘हेरा फेरी’ की तिकड़ी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उस समय अक्षय कुमार ने परेश रावल के साथ की गई एक छोटी सी हरकत आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

हुआ यूं कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लग्जरी कार से उतरकर एयरपोर्ट आये। उस वक्त परेश रावल और सुनील शेट्टी बातचीत कर रहे थे। तीनों को एक साथ देखकर सामने मौजूद मीडिया ने खुशी जाहिर की। परेश रावल को लोग प्यार से ‘बाबूभैया बाबूभैया’ कहकर बुलाते थे, लेकिन परेश रावल ध्यान नहीं था। उस वक्त अक्षय कुमार ने परेश रावल के सिर पर हाथ रखा और उनका सिर मीडिया की तरफ कर किया। जैसे ही अक्षय कुमार ने ऐसा किया तो वह खुद हंस पड़े और परेश रावल भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

जल्द आ रही है ‘हेरा फेरी-3’
‘हेरा फेरी-3’ की चर्चाओं के बाद अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। ‘हेरा फेरी’ का पहला एपिसोड 2000 में रिलीज़ हुआ था जबकि ‘फिर हेरा फेरी’ 2006 में रिलीज़ हुई थी। पहली ‘हेरा फेरी’ को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज आज भी बरकरार है। अब एक बार फिर बाबू भैया, राजू और श्याम फैंस को हंसाने आ रहे हैं। फिलहाल ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!