मोरना। सिकन्दरपुर गाँव मे आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में आयोजित भतीजी की शादी समारोह के दौरान चाचा द्वारा अवैध तमन्चे से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। आरोपी द्वारा महमानों की भीड़ में सरेआम फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी। पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ बलकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह गाँव स्थित सीकरी वाले रजबाहे के पास फरार होने की फिराक में था। तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर व एक जि़न्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस को बरामद किया गया।