मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अमित विहार कूकड़ा से लापता 12 वर्षीय मंदबुद्धि बालक सूरज का तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन बेहद परेशान हैं और पुलिस से लेकर आमजन तक से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
जानकारी के अनुसार, सूरज पुत्र सरोज कुमार निवासी अमित विहार कूकड़ा, राकेश कूलर फैक्ट्री के सामने, 28 अप्रैल को अपराह्न करीब 3 बजे कूकड़ा ब्लॉक के पास से अचानक लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि सूरज मानसिक रूप से भी कमजोर है और बिना किसी को बताए कहीं चला गया है। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
सूरज के माता-पिता, सरोज कुमार और बबली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को सूरज के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया उन्हें मोबाइल नंबर 9368709501 पर तत्काल सूचना दें।