Wednesday, January 8, 2025

लो हो गई सत्य की जीत,अभी जिंदा है देश की न्याय पालिका- दीपक सैनी

शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने गरमा गरम स्पेशल जलेबियां बांटी मोहब्बत की दुकान पर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी को सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा निर्दोश साबित किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम शामली जनपद के कांधला मे खोली गई मोहब्बत की दुकान पर मिष्ठान बांटकर खुशी मनाई गई।

शामली कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि स्थानीय कांग्रेसियों के द्वारा शामली के कांधला शहर मे नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली गई थी जिसमें हर दिन मिष्ठान वितरण किया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज भी राहुल गांधी जी के द्वारा उनके ऊपर सरकार द्वारा लगाये गए फर्जी मुकदमे में जीत हासिल करने पर जनता को मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई। गरमा गरम जलेबियों के द्वारा सबका मूहँ मीठा कराया गया। भाजपा सरकार के द्वारा जालसाजी से अपने निजी व्यक्ति के नाम से आदरणीय राहुल गांधी जी के विरुद्ध फर्जी वाद दायर कराया गया था।

भाजपा की ओछी मानसिकता के कारण हमारे कांग्रेस नेता माननीय राहुल गाँधी के विरुद्ध 2019 के एक भाषण को लेकर दमनकारी नितियों के चलते झूठा मुकदमा दायर कराया गया था। लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी सजा पर रोक लगा कर यह संदेश देने का काम किया है कि देश की न्याय पालिका अभी जिंदा है। जाहिद यामिन जिला महासचिव ने कहा कि राहुल गाँधी जी एक निडर नेता हैं, उन्होंने कहा था कि मुझे जेल जाना मंजूर हैं लेकिन झुठी माफी मांगना मंजूर नही। क्योकि राहुल गांधी जी जानते थे सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं।

आखिर में जीत सत्य की हुई। अयुब जंग कांग्रेस पीसीसी मेंबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखे गए संविधान को मानती है।देश की न्याय पालिका के ऊपर पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को पूर्ण विस्वास है। वर्तमान सरकार के द्वारा देश के लोकतंत्र को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।देश के संविधान के साथ छेडछाड की जा रही है।लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के संविधान का मजाक नहीं बनने देगी।

देश की वर्तमान सरकार अपने तानाशाही रवैए से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।जिसके परिणाम स्वरूप देश में आये दिन विपक्षी पार्टी के नेताओं को सीबीआई और ईडी के नाम पर डराने का काम किया जा रहा है। योगेश भारद्वाज ज़िला महासचिव ने कहा कि देश में चुनाव आते ही हिंदू मुस्लिम दंगे कराये जाते हैं।भाजपा ने हमेशा देश में फूट डालो राज करो वाली निति के तहत काम किया है। लेकिन देश की जनता इनके उद्देश्य से भली भांति परिचित हो गई है।जनता बदलाव चाहती है जिसके लिए वो कांग्रेस की ओर देख रही है।आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, अयुब जंग कांग्रेस पीसीसी मेंबर,जाहिद यामिन जिला महासचिव,
योगेश भारद्वाज ज़िला महासचिव,जाकिर राणा नगर अध्यक्ष, शाहरुख मसुरी जिला सचिव, अनवर गुज़र प्रदेश सचिव,संदीप शर्मा जिला सचिव,कादिर जंग प्रदेश सचिव सोशल मीडिया, महाबीर सैनी, महिपाल सैनी, साहिल मसुरी, अरूण सैनी,ताहिर, राव मेहरबान, चोधरी फरहान जंग, शाकिर, सलीम खान, रिहान, गुलाब सैनी, पप्पू सैनी, बिन्दर सैनी, राजेश सैनी, अंकित कश्यप, शादाब , आलम चोधरी, तसल्ली, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!