Saturday, December 21, 2024

देवबंद में एक मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खफा पीडित ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी 

देवबंद। एक मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खफा पीडित ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि पिछले करीब दो सप्ताह पूर्व कुटेसरा निवासी प्रियांशु त्यागी से हाईवे पर मारपीट कर कार छीनने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से खफा पीडित ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। आरोप है कि उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
देवबंद नगर की टीचर कॉलोनी पहुंचे जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के कुटेसरा निवासी प्रियांशु त्यागी ने बताया कि गत 26 अप्रैल को वह कार से देहरादून जा रहा था। जब वह हाईवे स्थित साखन नहर के समीप पहुंचा तो पीछे से आई एक कार में सवार चार लोगों ओवरेटक कर उसे रोक लिया तथा मारपीट करते हुए जबरन उससे कार छीनकर ले गए थे।
उसने बताया कि उक्त कार उसने बड़गांव के दलहेड़ी निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। जिसका एग्रीमेंट भी कराया हुआ है। एग्रीमेंट के अनुसार वह किस्त के 7 लाख 80 हजार रुपये दे चुका है। प्रियांशु ने कहा कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा है। यदि इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा। वहीं, एसएसपी विपिन ताड़ा ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस को गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय