गाजियाबाद। मोदीनगर नगर की एक कॉलोनी निवासी बी.कॉम पास युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोपी वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर युवती से छह माह तक दुष्कर्म करता रहा। घटना से मानसिक तनाव में आई युवती ने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया।
https://royalbulletin.in/in-the-name-of-getting-online-job-in-muzaffarnagar-a-woman-cheated-1-50-lakhs-cheated/300169
युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे नौकरी की जरूरत थी। अगस्त 2024 में युवती की मुलाकात सारा रोड निवासी मोनू से हुई। मोनू ने युवती को गाजियाबाद स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और विश्वास जमाने के लिए उसके दस्तावेज ले लिए। दो दिन बाद मोनू ने युवती को साक्षात्कार की तैयारी कराने के लिए नगर के एक रेस्टोरेंट में बुलाया। आरोपी वहां से युवती को साक्षात्कार का कराने के बहाने निवाड़ी रोड़ स्थित एक ओयो होटल के कमरे में ले गया। आरोप है कि मोनू ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर पूर्वाभ्यास कराने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली।
https://royalbulletin.in/two-miscreants-arrested-for-robbery-in-muzaffarnagar/300155
युवती ने होश में आने पर विरोध किया तो आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से छह माह तक दुष्कर्म किया। आरोपी मोनू ने गत बृहस्पतिवार को युवती को डरा-धमकाकर अपने पास बुलाया। युवती ने इन्कार किया तो आरोपी ने उसे फिर धमकाया। इससे युवती तनाव में आकर परिजनों को आपबीती बताई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आज शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।