मेरठ। मां तुझे प्रणाम के तहत आज एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया। दौड़ में शहर भर के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान भारत मां के नारे गूंजते रहे। मिनी मैराथन में प्रिंस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
मां तुझे प्रणाम के तहत आज मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें एक दौड़ देश के नाम के तहत युवा और शहर के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ का शुभारंभ मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। दौड़ से पहले कैलाश प्रकाश स्टेडियम कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचकर पंजीकरण कराया।
दौड़ कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू होकर सीएमओ कार्यालय कमिश्नरी आवास साकेत और जेल चुंगी हाइडल कॉलोनी से होती हुई वापस कैलाश प्रकाश स्टेडियम से पर समाप्त होगी। आजादी के इस पर्व में ‘मां तुझे प्रणाम’ की मिनी मैराथन में शहरवासियों ने हिस्सेदारी ली। इस दौरान कैलाश प्रकाश स्टेडियम भारत मां के नारों से गुंजायमान हो उठा।
एक दौड़ देश के नाम में प्रथम स्थान प्रिंस ने प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर विशाल रहे और तीसरे स्थान पर प्रशांत रहे।