मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में प्रवेश विहार और ई-ब्लॉक के मंदिरों में लड्डू गोपाल और पीतल मूर्तियां चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई मूर्तियों भी बरामद कर लिया गया है।
प्रवेश विहार में महिलाओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत खुलासा किया है। जो मूर्तियां बरामद की गई हैं, वे उनके मंदिर की नहीं हैं।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन के गोल चक्कर वाले रास्ते पर मोहम्मद चांद और पीयूष शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लड्डू गोपाल, नंदी व गणेश जी, भोला व पार्वती की मूर्ति, घंटी, दीपक, हथौड़ा, तमंचा व चाकू बरामद किया गया।
इन लोगों ने प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग पत्नी राजकुमार गर्ग के घर बराबर स्थित मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी की थी। इसके अलावा ई-ब्लॉक शास्त्री नगर हाइडिल कॉलोनी स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर से नाग देवता, पीतल की देव मूर्तियां व दीपक आदि चोरी किए थे।
उधर, शाम को प्रवेश विहार में महिलाओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जो लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद करने का दावा किया है, वह उनके मंदिर की मूर्ति नहीं है।