मेरठ। भगत सिंह मार्केट में खरीदारी करने आई महिला के पर्स से एक युवती ने सात हजार की नकदी साफ कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी मदद से आरोपी युवती की पहचान कर पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के अहमद नगर निवासी रियाज पुत्र इस्लाम की साली मुरादनगर निवासी अफसाना पत्नी फिरोज रविवार को भगत सिंह बाजार में खरीदारी करने आई थी। दुकान में खरीदारी के दौरान एक युवती ने उसके पर्स से सात हजार की नकदी साफ कर दी।
अफसाना को जब चोरी का पता चला तो दुकान में अफरातफरी मच गई। तब तक आरोपी युवती मौके से फरार हो चुकी थी। अफसाना ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दुकान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
फुटेज की मदद से इत्तेफाक नगर निवासी युवती की पहचान हो गई। पीड़ित पक्ष उसके घर पहुंचा। आरोप है युवती और उसके परिजनों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया। जिसके बाद थाने में तहरीर दी गई।