नोएडा। नोएडा के एक मशहूर उद्योगपति के घर से तिजोरी सहित लाखों रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने घरेलू नौकर और पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-30 के सी-ब्लॉक में उद्योगपति लक्ष्मीनारायण खेतान रहते हैं। बुधवार को अज्ञात चोरों ने उनके घर से तिजोरी चोरी कर लिया। तिजोरी में 10 लाख 33 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान रखा था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज इस घटना में शामिल सुग्रीव पुत्र गोपी चंद तथा मनीष अवस्थी पुत्र अरविंद अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई तिजोरी तथा उसमें से निकाली गई 12,33,000 रुपए की रकम, तिजोरी तोड़ने में प्रयोग हुए उपकरण आदि बरामद किया है। उ
न्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में सुग्रीव उद्योगपति के घर पर माली के रूप में नौकरी करता था, जबकि मनीष अवस्थी उनके घर पर पुजारी के रूप में का काम करता था।