Wednesday, January 22, 2025

वोटिंग के दिन हो सकती है भीषण गर्मी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण करेगा निगरानीः अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

मुजफ्फरनगर। इस बार मतदान के दिन भीषण गर्मी होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में चेतावनी भी जारी की गयी है। इसके बाद जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने मतदान के दिन लू एवं हीट स्ट्रोक से बचाव के लिये कार्य योजना तैयार करते हुये सभी रिटर्निंग आफिसर्स को दिशा निर्देशित किया है।

 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने इस सम्बन्ध में गाइडलाईन जारी की है। जिसके अनुसार मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टी में लगाये गये कार्मिकों को हल्के सूती वस्त्र पहनने के लिये कहा गया है। तेज धूप से बचाव के लिये छाता एवं सिर ढकने के लिये सूती गमछा व पैर मे आरामदायक जूते अथवा चप्पल पहने जाये। कर्मचारी अपने साथ पीने योग्य शीतल जल, नीबूं पानी व ओ0आर0एस0 रखें। अत्यधिक चाय, काॅफी व साॅफ्ट ड्रिन्क का प्रयोग न करें। इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना हो जाती है। बासी भोजन से बचें। हल्का एवं ताजा भोजन ही लें।

 

उन्होने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी को प्राथमिक चिकित्सा किट दी जायेगी। जिसमें ओ0आर0एस0 भरपूर मात्रा में दिया जायेगा। पोलिंग पार्टी में तैनात किये गये कार्मिकों से कहा गया है कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की पर्याप्त व्यवस्था करा दें तथा कुर्सी, दरी आदि रखवा दें ताकि तेज धूप से बचने के लिये वोटर छाया में खडा हो सकें। बुजुर्गो एवं महिलाओं केा मतदान में प्राथमिकता दी जाये। हर बूथ पर पानी पिलाने की व्यवस्था हो।

 

पानी पिलाने के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाये। स्वयंसेवी के रूप में किसी राजनैतिक व्यक्ति, कार्यकर्ता अथवा उम्मीदवार से सम्बद्ध व्यक्ति को अनुमन्य न किया जाये। तेज धूप से पहले ही वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लें। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मैडीकल स्टाॅफ रखा जाये जिसके पास आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!