Monday, December 23, 2024

निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: मीणा

मुजफ्फरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा ने खतौली विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 9 मतदान केन्द्रों के 33 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्र संख्या 5० प्रा.वि. हुसैनपुर बोपाडा के मतदेय स्थल 86,87,88, मतदान केन्द्र संख्या 52 सरशादी लाल इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल 91,92, मतदान केन्द्र संख्या 53 उच्च प्राथमिक विधालय नावला के मतदेय स्थल 93, 94, 95, 96, 97, मतदान केन्द्र संख्या 57 उच्च प्राथमिक विधालय भैंसी के मतदेय स्थल 1०4, 1०4, मतदान केन्द्र संख्या 92 प्रावि मढ़करीमपुर के मतदेय स्थल 162, 163, मतदान केन्द्र संख्या 100 उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटौडा के मतदेय स्थल 173, 174, मतदान केन्द्र संख्या 155 पिकेट इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थल 26०, 261, 262, 263, 264, मतदान केन्द्र संख्या 159 उच्च प्राथमिक विद्यालय सटेडी के मतदेय स्थल 273, 274, 275, 276, 277, 278, 279, मतदान केन्द्र संख्या 162 कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल के मतदेय स्थल 285, 286, 287, 288 एवं 289 का निरीक्षण किया गया। मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियाह्यं को आवश्यक निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी करने वालों कडी कार्यवाही की जाये। उन्होंने मतदान केन्द्र व मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प आदि को देखा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सब सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए, ताकि मतदाता को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग वोटर के लिए विशेष व्यवस्था की जाये।

उन्होंने निर्देश दिये क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्मी का मौसम हैं, मतदाता के लिए शेड की व्यवस्था कराई जाये। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव, तहसीलदार खतौली श्रृद्वा गुप्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार, संबंधित थानाध्यक्ष सहित सुपरवाईजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय