शामली। देर रात्रि अचानक आई तेज आंधी व बारिश से जनजीवन पूरी से प्रभावित रहा। शहर की सडकों पर कीचड फैलने और जलभराव होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पडा।
शहर के कैराना रोड, दिल्ली रोड, माजरा रोड, करोडी रोड, मेरठ रोड स्थित कई स्थानों पर सडकों की खस्ताहालत होने के कारण सडकों पर पानी भरा रहा। गडढों में पानी भरने से कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हुए है। इसके अलावा गडढों में फंसकर सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को उठानी पडी।