Friday, September 20, 2024

यूपी में 13 आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

लखनऊ। यूपी में बुधवार देर शाम को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जारी की गई सूची के अनुसार, आईएएस अंकिता जैन को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है। जबकि ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तबादलों के क्रम में प्रतीक्षारत चल रहे के विजयेंद्र पांडियन को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें आयुक्त एवं निदेशक उद्योग बनाया गया है। इसके साथ ही मिनिष्ती एस. वित्त विभाग में सचिव बनी है। मिनिष्ती एस. मौजूदा समय में वेंटिंग में चल रही थी। इसी तरह आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अनिता यादव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनकी जगह एम. अरुंमोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही गोंडा, प्रतापगढ़, अलीगढ़ समेत कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए गए हैं। डॉ. दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़, प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ और मुकेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच बनाया गया है। जबकि आकांक्षा राणा विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनी है। आईएएस राम्या आर को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिकी विकास विभाग यूपी शासन बनाया गया है। नवनीत सेहारा को संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र. सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ और प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद सिंह अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय