मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा।
दरअसल शुक्रवार को अधिवक्ता की मौत पर शोकसभा के समय को लेकर चल रहे मुद्दे को लेकर अधिवक्तागण गुप्त मतदान करेंगे। जिसकी वजह से वकील आज यानी बुधवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बार एसोसिएशन के सदस्य एक ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण मुद्दे पर रायशुमारी हेतु शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक गुप्त मतदान करेंगे।
मतदान में व्यस्त रहने की वजह से जिला बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण 10 फरवरी को न्यायिक कार्यां से विरत रहेंगे।
इस संबंध में दोनों एसोसिएशन की तरफ से जनपद न्यायाधीश, डीएम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, चेयरमैन मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग और श्रमायुक्त को लिखित में अवगत कराते हुए मांग की गई कि ऐसी परिस्थितियों में अनुपस्थित रहने के कारण कोई विपरीत आदेश पारित ना किए जाए।