Thursday, January 23, 2025

घर में घुसकर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाईक समेत हथियार बरामद

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने कलसिया रोड निवासी शहजाद पर लोहे की रिंच से प्राण घातक हमला करने वाले दो बदमाशों को एक चोरी की बाइक, एलसीडी, रिंच एवं अवैध असहलों के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें, कि पुराना कलसिया रोड निवासी शहजाद ने दो युवकों अब्दुल रहमान पुत्र युसूफ निवासी नन्हैडा गाजी थाना गागलहेडी एवं ओसामा पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी ग्राम नूना गढ़ी थाना बड़गांव पर एक फरवरी की रात्रि में घर में घुसकर लोहे की रिंच से प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था।

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को एक देशी तमंचे,कारतूस,चाकू एवं चोरी की बाईक,एलसीडी,रिंच सहित गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा, सचिन त्यागी, सोनू राणा, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, कमल कौशिक तथा कांस्टेबल अंकित शामिल रहे।

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने एक फरवरी की रात में लगभग एक बजे शहजाद के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गये थे। जिन्हें अभियुक्तगण गढ़ी मलूक की पुलिया स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक गंदे नाले में फेकंकर फरार हो गये थे।

दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!