Thursday, December 12, 2024

शामली में चोरों का आतंक,बर्तन की दुकान से हजारों रुपए की नगदी और सोने की अंगूठी चोरी

 

शामली। जनपद में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां अज्ञात चोरों द्वारा देर रात शहर के मेंन बाजार में स्थित बर्तन की एक दुकान की छत के रास्ते से सेंध लगाकर दुकान में रखिए हजारों रुपए की नगदी व एक सोने की अंगूठी चुराई गई है। वहीं बराबर में स्थित दूसरी बर्तन की दूसरी दुकान में भी सेंध मारी कर चोरी का प्रयास किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार का है। जहां देर रात सर्द भरी अंधेरी रात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते सेंध लगाकर बर्तन व्यापारी अवनीश गर्ग की दुकान कों निशाना बनाया गया है। अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की छत के रास्ते दाखिल होकर दुकान मे रखी हजारों रुपए की नगदी व एक सोने की अंगूठी पर चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया है।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

वही बराबर में स्थित दूसरी बर्तन व्यापरी हितेश गर्ग की दुकान मे भी छत के रास्ते सेध मारी कर चोरी का प्रयास किया गया है। गनीमत रही कि इस प्रयास में चोर सफल नहीं हो पाए। बर्तन व्यापारी के मुताबिक उन्हें घटना का पता उस वक्त चला ज़ब वह सुबह दुकान खोलने आए तो उन्होंने गल्ले में रखी हजारों रुपए की नगदी व सोने की अंगूठी वहां से गायब पाई। जिसके बाद उन्होंने दुकान के ऊपर जाकर देखा तो वहा सेंध मारी देख उन्हें सारा मामला समझ में आ गया।

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

 

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस द्वारा बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय