गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान चोरों ने रुपयों का बैग चोरी कर लिया। बैग में सात लाख की नकदी बताई गई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
दिल्ली के गंगा विहार निवासी खुर्शीद अंसारी का कहना है कि उनकी बेटी की शादी थी। शादी का समारोह साहिबाबाद थानाक्षेत्र के वृंदावन ग्रींस बैंक्वेट हाल में था। उनका कहना है कि सुबह तीन बजे बेटी की विदाई करने के बाद वह लोग सामान इकट्ठा करा रहे थे। बेटी के कन्यादान में आए रुपयों के बैग को लेकर उनके साढू नूर इस्लाम एक सोफे पर बैठे हुए थे। खुर्शीद का कहना है कि इसी दौरान नूर इस्लाम बैग को सोफे पर रखकर मिठाई के भगोने उठवाने लगे।
इसी बीच किसी ने बैग चोरी कर लिया। खुर्शीद के अनुसार बैग में सात लाख रुपये थे। उन्होंने बैग चोरी करने वाले की काफी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही चोर को दबोच लिया जाएगा।