मुजफ्फरनगर। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए वैलेंटाइन-डे कार्ड की होली जलाई। कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों के विरुद्ध चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि जो भी वैलेंटाइन डे मनाएगा हिंदू महासभा उससे अपने तरीके से निपटेगा।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने वैलेंटाइन डे का विरोध करना शुरू कर दिया है। 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे को लेकर महासभा कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए महासभा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे आयोजन भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है।
महासभा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि वैलेंटाइन नाम के व्यक्ति के नाम पर ही या आयोजन किया जाता है और इस आयोजन के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी समाज में अश्लीलता परोसती है। उन्होंने चेतावनी है दी कि ऐसी किसी भी हरकत पर सख्ती से निपटा जाएगा।
लोकेश सैनी ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को भी कहा कि वह अपने यहां वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता ना होने दें।
उन्होंने कहा कि महासभा कार्यकर्ताओं ने लठ पूजन किया था। जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति के विरुद्ध जाकर वैलेंटाइन डे मनाने वालों की खबर लेना था।