मेरठ। लावड़ कस्बे के मोहल्ला पुरानी टंकी निवासी छोटे के घेर में मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के लिए लगाई आग से उपलों व लकड़ियों में आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलती गई और हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर एकत्रित लोगों ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार
छोटे पुत्र जयसिंह सैनी के घेर में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। एक युवक छत्ता तोड़ने के लिए पहुंचा और धुंआ करके मधुमखियों को भगा दिया। युवक छत्ता तोड़ने के बाद शहद लेकर चला गया। कुछ देर बाद आग भड़क गई और पास में रखे उपलों व लकड़ियों ने आग पकड़ ली। घेर से उठते धुएं को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी नगर पंचायत कर्मियों को दी। सूचना पर नगर पंचायत कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने से घेर मालिक को लगभग 30 हजार का नुकसान हो गया।