नोएडा। दिल्ली एनसीआर में बंद घरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को थाना सूरजपुर ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से सोने, चांदी के आभूषण, चोरी की कार तथा अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। बदमाश रैकी कर चोरी की घटओं को अंजाम देने में माहिर है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि थाना पुलिस टीम व सर्विलांस सैन्ट्रल जोन नोएडा टीम के संयुक्त प्रयास से थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 3 अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र उमेश शर्मा, मुकेश उर्फ मुक्के पुत्र स्व. रामनरेश मंडल तथा सतपाल पुत्र रामलाल को खेडी भनौता 130 मीटर सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हरियाणा (मानेसर) से चोरी ईको कार, दो एलईडी व सोने, चांदी के आभूषण (कीमत करीब 4 लाख रुपये) व 35 हजार 400 रूपये व एक अदद चाकू बरामद किये गये है।
उन्होंने बताया कि तीनों अन्तर्राजीय चोर गिरोह के सदस्य है। ये पलक झपकते ही बंद घरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चुराने में माहिर है। उन्होंने बताया कि देवेन्द्र पर 18, मुकेश पर 8 तथा सतपाल पर 5 मुकदमें थाना सूरजपुर समेत अन्य थानों में दर्ज है।